उत्तर प्रदेशलखनऊ

मेजा क्षेत्र मे 2 फरवरी को धीरेंद्र शास्त्री जी बाबा बागेश्वर धाम सरकार बालाजी का भव्य दरबार लगेगा।

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ उत्तर प्रदेश (प्रयागराज मेजा)
ओमप्रकाश विश्वकर्मा

प्रयागराज मेजा मे माँ शीतला कृपा महोत्सव के अंतिम व पांचवें दिन 2 फरवरी को धीरेंद्र शास्त्री जी बाबा बागेश्वर धाम सरकार बालाजी का भव्य दरबार लगेगा। बागेश्वर धाम सरकार के दरबार की तैयारी को लेकर डीजीएस परिवार पूरी तन्मयता से लगा हुआ है। डीजीएस परिवार के शुक्ल बंधुओं में जनसेवक इंद्रदेव शुक्ल उर्फ राजू भैया ने बताया कि कुअर पट्टी के सोनाभवन के पास लगभग एक लाख लोगों के बैठने के लिए व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के सहयोग से ईड सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम हैं। किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था में भारी स्व पुलिस व पीएसी के जवान तैनात के रहेंगे। श्री शुक्ल ने बताया कि बाबा के बागेश्वर प्रयागराज से सड़क मार्ग से 79 कुअरपट्टी के सोनाभवन पहुंचेंगे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button