उत्तर प्रदेशलखनऊ

दीपक बने विहिप के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क जिला प्रमुख बलिया कृष्णा शर्मा

नगरा बलिया। विश्व हिंदू परिषद की प्रांतीय योजना की बैठक मे मजबूती के लिए विस्तार किया गया. क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेन्द्र जी, प्रान्त संगठन मंत्री परमेश्वर जी, प्रान्त मंत्री नागेन्द्र जी एवं प्रान्त सह – मंत्री मंगलदेव चौबे जी की गरिमामयी उपस्थिति में रसड़ा जिले टोली की नए दायित्वों की घोषणा की गई. जिसमें दीपक जी जिला कार्याध्यक्ष, मंदीप जी जिला उपाध्यक्ष, बृजभूषण सिंह जिला मंत्री, सुनील जी जिला सह मंत्री, संतोष जी जिला सत्संग प्रमुख बनाया गया. दीपक गुप्ता ने संगठन का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि संगठन से मिले दायित्व की जिम्मेदारी के सही दिशा मे निर्वहन करने की कृत्यज्ञता ब्यक्त करते उस पर शत प्रतिशत खरा उतरने के लिए आश्वस्त किए.

Global Times 7

Related Articles

Back to top button