डीएम नेहा जैन व एसपी बीबी जीटीएस मूर्ति द्वारा शिवली कोतवाल जनार्दन प्रताप सिंह को किया गया सम्मानित !

— 55 मवेशियों की जान बचाने के मामले में कोतवाल शिवली को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित!
आलोक चतुर्वेदी
ग्लोबल टाइम्स 7न्यूज नेटवर्क
तहसील प्रभारी
मैथागणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर डीएम नेहा जैन व एसपी बी बीजीटीएस मूर्ति द्वारा 55 मवेशियों की जान बचा गोकशी करने वाले शातिर तस्करों को गिरफ्तार करने वाले शिवली कोतवाल जनार्दन प्रताप सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशस्ति पत्र पाकर कोतवाल का चेहरा खिल उठा वहीं नहर में छलांग लगाने वाली युवती को अपनी जान पर खेलकर बचाने वाले सिपाही मोहित चौधरी को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ,

,,शिवली कोतवाली क्षेत्र के पंचम पुरवा चंपत पुर गांव के पास खेतों में 16 जनवरी की रात 55 गोवंशियों को गौकशी करने के लिए गौकशों व्दारा कंटेनर में लादे जाने की सूचना मिलने पर कोतवाल जनार्दन प्रताप सिंह, स्पेक्टर अपराध अब्दुल कलाम, एसआई अंकित सिंह, एसआई कृपाल सिंह, मैथा चौकी प्रभारी राकेश बहादुर सिंह , औनहां चौकी प्रभारी रंजीत कुमार सिंह, सिपाही प्रवीण कुमार, सुरेश सिंह द्वारा घेराबंदी कर राजस्थान के कोटा के कलम का कुआं लालपुर निवासी जय सिंह उर्फ शेरू ,

पंचम पुरवा शिवली निवासी दीपू और रोहित राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस बीच अंधेरे का फायदा उठाकर इनके साथी कलम का कुआं लालपुर कोटा राजस्थान निवासी राजू तथा कोटा के ढाबा रामजी मंडी निवासी विजय सिंह भाग निकले थे। घटना की जानकारी मिलते ही एसपीबीबी जीटीएस मूर्ति भी मौके पर पहुंचे थे और आरोपितों से पूछताछ करने के साथ ही फरार हुए गोकशों पर पंद्रह पन्द्रह हजार रुपए का पुरस्कार घोषित कर उन्हें गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था। पुलिस द्वारा दूसरे दिन बन्ना पुर गांव के पास स्थित रज बहे पर छापा मार फरार हुए दोनों गौतस्करों को मुठभेड़ के दौरान तमंचों व कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया था।गौवंशियों की जान बचा गौतस्करों को गिरफ्तार करने पर डीएम नेहा जैन तथा एसपी.

बीजीटीएस मूर्ति द्वारा शिवली कोतवाल जनार्दन प्रताप सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशस्ति पत्र पाकर कोतवाल का चेहरा खिल उठा। इसी तरह पारिवारिक कलह के चलते औनहां गांव के पास रामगंगा नहर में छलांग लगा खुद कशी करने का प्रयास कर रही युवती को अपनी जान की परवाह किए बगैर रामगंगा नहर में कूद उसकी जान बचाने वाले सिपाही मोहित चौधरी को भी डीएम नेहा जैन तथा एसपीबीबी जीटीएस मूर्ति द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशस्ति पत्र पाकर सिपाही का चेहरा खिल उठा।