उत्तर प्रदेशलखनऊ
कस्बे में धूम धाम से निकला बारा बफाद का जुलूस

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया ब्लॉक संवाददाता ब्रजेश बाथम।
कन्चौसी में जुलूस-ए-मोहम्मदी धूमधाम से मनाया गया।
कस्बा कन्चौसी से लेकर आस पास गांवों तक त्योहार की धूम रही। पैगम्बर साहब के जन्मदिन पर हुए कार्यक्रम में जोश खरोश से सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए।
हाथों में मजहबी झंडा लिए लोग नबी की शान में नारा बुलंद करते रहे। जुलूस में इब्राहिम गोगा, मुन्ना फौलादी, सोनी खां, भूरा खान, परवेज, इस्लाम,आदि लोग शामिल रहे।जुलूस में कस्बा की दोनों पुलिस चौकियों का फोर्स चौकी इंचार्ज अविनाश चंद्र व चौकी इंचार्ज जितेंद्र तिवारी के साथ मौजूद रहा।