सैनिक संगठन से जुड़े भूतपूर्व फौजी भाईयों ने निकाली तिरंगा यात्रा।

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ उत्तर प्रदेश (प्रयागराज मेजा)ओमप्रकाश विश्वकर्मा
प्रयागराज।भूतपूर्व फौजीयों सैनिक ने झूंसी नीबीं से तिरंगा यात्रा निकाली।अध्यक्ष शिव बाबू यादव सैनिक के नेतृत्व में निकली बाईक रैली में बड़ी संख्या में फौजी हॉथों में तिरंगा लहराते और जय घोष करते जिधर से भी गुज़रे हर कोई देश भक्ति की भावना से सैनिकों के सम्मान जयघोष करता रहा।तिरंगा यात्रा नींबी झूंसी नागेश्वर मन्दिर एच आर आनन्द फौजी एकेडमी मिलन चौराहा ,नैका महीन ,लाल चौक ,पुलिस चौकी ,चक लीलापूर रोड
चौराहा ,नारायणदास का पूरा ,चमनगंज ,बंधवा ताहिरपूर कनिहार रोड ,कुसूमीपूर चौराहा ,रिठैयां बाज़ार ,कोटवां , जमुनीपुर ,छिबैयां आदि स्थानों पर झण्डारोहण करते हुए सुधीर द्विवेदी नीबीं पर पहुंच कर सम्पन्न हुई।जगहा जगहा पर यात्रा का लोगों ने स्वागत करते हुए मिष्ठान व स्वल्पाहार भेंट किया।सैनिकों के साथ एनसीसी कैडेटों ने बैंड बाजा के साथ यात्रा के प्रारंभ में परेड कर तिरंगे झण्डे को सलामी दी। तिरंगा यात्रा में सैनिक संगठन तिरंगा यात्रा अध्यक्ष शिव बाबू यादव फौजी संतोष यादव आनंद निषाद नागेंद्र यादव मनोज कुमार शीतला आदि शामिल रहे।