नेताजी सुभाष चन्द बोस की जयंती पर मानव श्रृंखला बनाकर दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ

ग्लोबल टाइम्स7 न्यूज़ नेटवर्क तहसील सिकंदरपुर
अतुल कुमार राय
सिकन्दरपुर, बलियाः नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर नवानगर ब्लाक प्रमुख केशव प्रसाद चौधरी व खण्ड विकास अधिकारी कमलेश यादव के नेतृत्व में डेढ़ किलोमीटर तक मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।

सोमवार को ब्लॉक पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं, शिक्षक- शिक्षिकाओं, आशा बहुओं तथा अन्य सामाजिक लोगों को खण्ड विकास अधिकारी कमलेश यादव ने यातायात नियमों का पालन करने हेतु सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से मार्ग दुर्घटना में कमी लाई जा सकती है। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए, वहीं चार पहिया वाहन चलाने वालों को सीट बेल्ट अवश्य पहननी चाहिए । नशे की हालत में वाहन चलाना वाहन चलाने वाले व किसी दूसरे के लिए सदैव हानिकारक होता है। नशे की हालत में कभी भी वाहन नहीं चलाना चाहिए। अधिकांश मार्ग दुर्घटनाएं नशे में वाहन चलाने की वजह से होती हैं। इस अवसर पर मनोज यादव, अमरनाथ यादव, विनय वर्मा, सुरेंद्र चौधरी, छोटक चौधरी, सुनील पाण्डेय, निशा भारद्वाज, रामाशंकर यादव, नगीना राम, अजय कुमार सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं, आशा बहुए व ब्लाक के कर्मचारी आदि मौजूद रहे।






