विहिप ने मकर सक्रांति पर मनाया समरसता महापर्वों

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क ओमप्रकाश वर्मा नगरा
नगरा बलिया: मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद बलिया विभाग रसड़ा जिले के नगरा प्रखंड वार्ड नंबर 14 में शिव जी मंदिर प्राथमिक विद्यालय ब्राह्मण पूरा के प्रांगण में खिचड़ी सहभोज का कार्यक्रम हुआ जिसमें मुख्य अतिथि श्री मंगल देव चौबे प्रांत सह मंत्री गोरक्ष प्रांत ने अपने सम्बोधन मे कहा कि जाति से ऊपर उठकर विश्व हिन्दू परिषद मकर संक्रान्ति पर सहभोज का आयोजन करके समाज को एक सूत्र में बांधने का हिन्दू महापर्व है. इस अवसर पर हिन्दू एक साथ बैठकर खिचड़ी का महाप्रसाद ग्रहण करते हैं जो समाज मे एकरुपता बनाए रखने का अद्भुत कार्यक्रम है. इस मौके पर विहिप के जिला मंत्री अजय सिंह बबलू, जिला सह मंत्री बलिया जितेंद्र ठाकुर, स्वामित्व पांडे, जिला सत्संग प्रमुख संतोष पांडे, प्रखंड अध्यक्ष प्यारेलाल पांडे, प्रखंड मंत्री अभिषेक वर्मा, रसड़ा प्रखंड अध्यक्ष आशुतोष गोलू , प्रखंड संयोजक अरुण जी एवं कार्यकर्ता बंधु मौजूद रहेकार्यक्रम अध्यक्षता महंत सुजीत दास जी महाराज ने किया संचालन दीपक गुप्ता द्वारा किया गया.