उत्तर प्रदेशलखनऊ

पेड़ पर लकड़ी तोड़ते समय गिरा युवक हुई मौत

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।

बिधूना,औरैया। बिधूना कस्बे में पेड़ पर लकड़ी तोड़ते समय गिरकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। जिससे उसके परिजनों में कोहराम मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कस्बे के मोहल्ला सूरजपुर निवासी लगभग 26 वर्षीय चांद बाबू पुत्र उम्मेद अली रविवार की शाम अपने मोहल्ले के समीप स्थित एक पेड़ पर ठंड से तापने के लिए लकड़ी तोड़ रहा था, तभी वह पैर फिसलने से पेड़ से नीचे गिर गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही भारी भीड़ जमा हो गई। इस घटना से समूचे नगर में शोक की लहर दौड़ गई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी थी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button