कॉलोनी देने के नाम पर ग्राम प्रधान ने पीड़ित को दी भद्दी गालियां !

ग्राम पंचायत ढिकियापुर का मामला
ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,कंचौसी,सहार ब्लॉक ब्यूरो बृजेश बाथम
सहार ब्लॉक के ग्राम पंचायत ढिकियापुर निवासी महेश चंद्र पुत्र रामस्वरूप ने तहसील दिवस में एक प्रार्थना दिया है जिसमे यह उल्लेख किया गया कि ग्राम प्रधान ढिकियापुर दिनेश राठौर ने उसे कॉलोनी मांगने पर भद्दी भद्दी गालियां दी और जान से मारने की धमकी भी दी है।
मालूम हो कि पूर्व प्रधान विनोद कुमार और लेखपाल की सहमति से पीड़ित को रहने के लिए जो जगह चिन्हित करके दी गई थी उसे वर्तमान प्रधान ने जे सी बी चलवाकर तहस नहस कर दिया और पीड़ित द्वारा रखा गया बांस का टट्टर भी फिकवा दिया।वर्तमान में पीड़ित के पास रहने के लिए कहीं भी जगह नहीं है।फिलहाल वह पूर्व प्रधान और लेखपाल द्वारा बसेरे के लिए दिया गया पंचायत सचिवालय ढिकियापुर में एक कमरा जिसे वर्तमान ग्राम प्रधान खाली करने की धमकी दे रहा है।प्रधान का कहना है कि कमरा शीघ्र खाली करदो वरना सारा समान फिकवा देंगे।जहां योगी सरकार गरीबों और निराश्रित लोगो के लिए जगह जगह रैन बसेरों की व्यवस्था कर रही है वही पीड़ित महेश चंद्र को ऐसी भीषण सर्दी में कमरे को खाली करने की धमकी दी जा रही है।पीड़ित ने शासन प्रशासन से शीघ्र ही समस्या से निराकरण की गुहार लगाई है और वर्तमान प्रधान के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की है
समस्या का शीघ्र समाधान न होने पर आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है।






