उत्तर प्रदेशलखनऊ

वीके मिश्रा (विनोद कुमार मिश्रा) ने कराया नामांकन

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर उन्नाव क्षेत्र से प्रत्याशी विनोद कुमार मिश्रा सोमवार को कानपुर से नामांकन कराया और साथ ही जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त दिख रहे श्री मिश्रा ने आज सैकड़ों शिक्षकों के साथ नामांकन करवाया।।
शिक्षकों को संबोधित करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि मेरे पास अभी आपको देने को सिर्फ स्नेह और कर्तव्यनिष्ठा ही है जिसकी वजह से आप सभी आये और जीत की तरफ पूरी तरह आश्वस्त किया साथ ही कहा कि जैसा सबको ज्ञात है कि वो वर्तमान में कार्यरत हैं और शिक्षक साथियों के मुद्दे को गंभीरता से उठा सकते हैं।साथ ही बताते चलें श्री मिश्रा की पहचान बेहद सरल और ईमानदार शिक्षक नेताओं में की जाती है और उनका तीन दशकों का शिक्षक हितों के लिए किये गये संघर्ष की तारीफ हर शिक्षक करता है।

साथ ही श्री मिश्रा ने वादा किया कि अगर उनको चुन कर शिक्षकों का आशीर्वाद मिलता है तो पूरे मंडल में शिक्षकों से किसी भी प्रकार का दोहन कोई नहीं कर सकता और वो डर की राजनीति को पूरी तरह खत्म कर देंगे।।
साथ ही अगर उनको चुना जाता है तो पुरानी पेंशन, वित्तविहीन शिक्षकों का नियमतीकरण, सुरक्षा जैसे मुद्दों पर मुखरता से आगे की लडायी लड सकते हैं और वो सदन से सड़क तक दिन रात लडेंगे।
इस मौके पर कई वित्तविहीन संगठन के नेताओं के साथ सैकड़ों शिक्षकों ने श्री मिश्रा जी को जिताने के लिए शपथ ली

Global Times 7

Related Articles

Back to top button