तहसीलदार ने भरखनी क्षेत्र की गौशाला का किया निरीक्षण,5 गोवंश मिले बीमार

-02
तहसीलदार ने भेजी डीएम को आख्या
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
बी जी मिश्र
सवायजपुर, हरदोई। तहसीलदार डॉक्टर अरुणिमा श्री वास्तव ने भरखनी विकास खण्ड की रनधीर पुर व हथौडा गौशाला का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान पांच गोवंश बीमार मिले।तहसीलदार ने अपनी रिपोर्ट डीएम को भेज दी है।
तहसीलदार डॉक्टर अरुणिमा श्रीवास्तव ने भरखनी विकास खण्ड की रनधीर पुर व हथौडा गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान रनधीर पुर गौशाला में 96 व हथौडा में 54 गोवंश मिले।रनधीर पुर में 3 व हथौडा में 2 गोवंश बीमार मिलने पर उन्होंने तत्काल चिकित्सा उपलब्ध कराए जाने के पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए।तहसीलदार ने बताया कि ठंड से बचाव के लिए रनधीर पुर में तिरपाल की व्यवस्था न मिलने पर केयर टेकर को निर्देशित किया गया है तथा दोनों गौशालाओ में अलाव की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए है।सोमवार को तहसीलदार द्वारा किये गए निरीक्षण की निरीक्षण आख्या डीएम को भेजी गई है।