मनचले युवकों द्वारा युवती से जबरजस्ती करने का किया गया प्रयास
शिकायत करने पर युवती के माता पिता के साथ की मारपीट
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
05 दिसम्बर 20230
शिवली कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक गाँव में कूड़ा फेंकने गयी युवती को बदनीयती से दो युवकों द्वारा खीचने का प्रयास किया, युवती के शोर मचा देने पर वहाँ काम कर लोगों के आ जाने के कारण अप्रिय घटना होने से बच गयी |
पीड़िता द्वारा शिवली कोतवाली में की गयी शिकायत के अनुसार कल सुबह लगभग 07 बजे घर की गन्दगी फेकने बाहर गयी थी, तभी वहाँ पहले से ही मौजूद गाँव के ही निवासी राहुल पुत्र राम आसरे तथा अंकित पुत्र देशराज ने अकेला देखकर उसे बदनीयती से नदी की ओर खींच कर ले जाने लगे, युवती द्वारा शोर मचाने पर पास खेतों में काम कर रहे लोगों के ललकारने पर दोनों युवक वहां से भाग गए, युवती द्वारा घर आकर इस घटना को परिजनों से बताया जिस पर युवती के पिता द्वारा युवकों के घर पर उलहना दिया जिससे नाराज होकर रामचंद्र व अशोक पुत्र गण मुन्नी लाल तथा रामबाबू पुत्र पन्नालाल ने घर बाहर बैठे युवती के पिता के साथ गाली गलौज व मारपीट करने लगे बचाने आयीं मां के साथ भी मारपीट की गई जिससे दोनों लोगों के काफी चोटें आयीं है | पीड़ित युवती द्वारा घटना के संदर्भ में मुकदमा दर्ज कराया गया है, कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जांच करायी जा रही है, दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी |