दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन एवं भंडारा

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर पाटन क्षेत्र के धानीखेड़ा की खोया मंडी में स्थित अटूट श्रद्धा विश्वास के प्रतीक दक्षिण मुखी हनुमान मन्दिर मे मंगलवार को नव वर्ष के उपलक्ष में संगीतमय सुन्दर काण्ड पाठ के समापन बाद भव्य भण्डारा आयोजित हुआ। उक्त धार्मिक आयोजन में सम्पन्न भव्य भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद भी ग्रहण किया।
धानीखेड़ा में पिछले दस सालों से प्रत्येक वर्ष नये साल के शुभारम्भ में प्रथम मास के पहले मंगलवार को मार्केट के दुकानदारों व ग्रामीणों के सहयोग से प्रति वर्ष खोया मंडी के दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में संगीतमय सुन्दर काण्ड पाठ के समापन बाद परिसर में भव्य भण्डारे के आयोजन की परम्परा का निर्वहन किया जाता रहा है। पूर्व परम्परानुरूप जन जन के लिए आस्था के प्रतीक संकट मोचन हनुमान जी के दरबार मे मंगलवार को श्रद्धालुओं ने दर्शन करने के बाद संगीतमय सुन्दर काण्ड का रसपान किया व दोपहर से शुरू हुए भंडारे में प्रसाद भी चखा। इस मौके पर धर्मेन्द्र गुप्ता, दीपू गुप्ता, पंकज मिश्रा, गुड्डू चौरसिया, धर्मेन्द्र गुप्ता, अनिल गुप्ता, लाला गुप्ता, धुन्नी, फुन्नी त्रिपाठी, गुड्डन हयारण, आदि लोग मौजूद रहे।