उत्तर प्रदेशलखनऊ
डीसीएम की टक्कर से धराशायी हुआ स्वतंत्रता सेनानी द्वार

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल नेटवर्क, फफूंँद ब्यूरो ओम कैलाश राजपूत।
फफूंँद,औरैया। सोमवार को नगर के महावीर धाम के पास बना स्वतंत्रता सेनानी द्वार मे डीसीएम ने टक्कर मार दी डीसीएम चालक कटरा मनेपुर मे बने स्टोर से पाइप रोल लेकर आ रहा था, जिससे स्वतंत्रता सेनानी द्वार धराशायी हो गया, जिससे वहाँ अफरा तफरी मच गयी। गलीमत रही उस समय कोई व्यक्त वहाँ से गुजर नहीं रहा था। नही तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाँच पड़ताल की तथा डीसीएम चालक का पता किया, लेकिन वह नहीं मिला। वही पुलिस ने स्वतंत्रा सेनानी द्वार का मलवा हटवाने के लिए वहां के लोगों से कहा हैं जिससे अवरुद्ध रास्ता साफ हो सके।





