भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ला ने प्रमुख सचिव का किया भव्य स्वागत

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर क्षेत्र के बक्सर मां चंद्रिका धाम में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा अपनी पत्नी मीरा मिस्र के साथ चंद्रिका धाम में पहुंचकर मां चंद्रिका दरबार में दर्शन कर मंगल कामना की मां के दरबार में उन्नाव जिला अधिकारी अपूर्वादुबे फतेहपुर जिलाधिकारी श्रुति ने दर्शन कर अपनी अपनी मन्नतें मांगी तथा विधायक आशुतोष शुक्ला ने प्रमुख सचिव दुर्गाशंकर मिश्र का भव्य स्वागत किया मुख्य सचिव नव वर्ष के शुभारंभ में मां चंद्रिका तथा गंगा मैया का पूजन अर्चन किया तथा शिव मंदिर मे रुद्राभिषेक पुजारियों ने करवाया तथा कोविड-19 पूछे जाने पर बताया कि पूर्व में भी उत्तर प्रदेश सरकार ने बेहतर कार्य किया है तथा कोविड से निपटने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है प्रमुख सचिव के कार्यक्रम में उन्नाव जिला अधिकारी अपूर्वादुबे फतेहपुर जिलाधिकारी श्रुति, तथा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा, फतेहपुर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार, सीओ ,परशुराम त्रिपाठी ए डीएम उन्नाव नरेंद्र सिंह, एसडीएम सदर नूपुर गोयल, तथा एसडीएम बीघापुर दयाशंकर पाठक, सीओ बीघापुर विजय आनंद, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे