उत्तर प्रदेशलखनऊ
बिन्दकी नगर में हर मोहल्ले में जरूरतमंद व्यक्ति के पास पहुंच कर उन्हें सर्दी से बचने के लिए कपड़ो की व्यवस्था करवा रहे हैं !

-ओम जी हिन्दू
Ashish singh
District correspondent
Global times 7news network
फतेहपुर आज श्री राम भक्त सेवा समिति के अध्यक्ष समाजसेवी बड़े भैया ओम जी हिन्दू व उनकी टीम द्वारा आज मोहल्ला बराती नगर,लंका केवटरा व कटरा मोहल्ला में जरूरतमंद लोगों को सर्दी के कपड़े कम्बल, जाकेट, इनर, पैजामा,टोपा व मोजों का वितरण किया गया बढ़ती ठंड को देखते हुए समिति के अध्यक्ष ओम जी हिन्दू ने कहा समिति द्वारा नगर सभी वार्डों में जरूरतमंद लोगों का पता करके उन्हें कपड़ों की व्यवस्था करवायी जा रही है।
इस अवसर समिति के उपाध्यक्ष शिवम् गुप्ता, बराती लाल,सोनू सैनी, रितिक ओमर,अमित पटेल,अजीत,दिलीप,विमलेश ओमर मौजूद रहें।।