उत्तर प्रदेशलखनऊ

दबंगो ने पूर्व बैनामा से अधिक जमीन दूसरे को बेंची,पीड़ित ने मुख्यमंत्री से की धोखाधड़ी की शिकायत!

दबंगो ने पूर्व बैनामा से अधिक जमीन दूसरे को बेंची,पीड़ित ने मुख्यमंत्री से की धोखाधड़ी की शिकायत
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क

कमलेश कुमार
मल्लावां ,हरदोई। दबंगों ने पूर्व बैनामा से अधिक जमीन दूसरे के नाम बिक्री करने के मामले में पीड़ित युवक ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र धोखाधड़ी के मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दें मल्लावां कस्बे के बड़ा चौराहा निवासी विवेक कुमार गुप्ता पुत्र प्रेम शंकर गुप्ता ने मुख्यमंत्री को भेजे गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी हरदोई रोड स्थिति खादी भंडार के निकट खाली प्लाट है ।पड़ोस में ईश्वरपुर साई निवासिनी रश्मि पत्नी राजेश दीक्षित के नाम जमीन पूरब 16 फीट पश्चिम 18 फीट थी। जिसको उन्होंने लाला बाजार निवासी सुधीर व धीरज पुत्रगण संतोष कुमार श्रीवास्तव के नाम पूरब 20 फीट पश्चिम 26 फीट बैनामा कर दी है। उनके द्वारा कराए गए पूर्व बैनामा से अधिक जमीन को बिक्री करके दूसरो के नाम बैनामा किए जाने के मामले में पीड़ित ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजकर धोखाधड़ी कर प्रार्थी की जमीन को दूसरे के नाम बैनामा करने के मामले में 5 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।वही पीड़ित ने बताया कि जमीन में आशीष सक्सेना निवासी प्रताप नगर जलालाबाद शाहजहांपुर व अभिषेक दीक्षित ईश्वरपुर साई गवाह है। और सऊदुल हक खान दस्तावेज है।पीड़ित न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है।न्याय न मिलने पर मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button