माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश!

प्रयागराज हत्याकांड को लेकर विधानसभा में CM योगी और अखिलेश यादव के बीच हुई तीखी नोकझोंक…..
Global times7 news network
Lucknow UP
मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी (SP) पर निशाना साधते हुए कहा, “इस पार्टी ने अपराधियों और माफिया को न सिर्फ पाला-पोसा बल्कि उन्हें विधायक और सांसद तक बनाया। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार प्रयागराज मामले में दोषी बताये जा रहे माफिया को ‘मिट्टी’ में मिला देगी।’’ इस पर सदन में SP और विपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने नाराजगी जाहिर की, जिसके बाद मुख्यमंत्री और अखिलेश के बीच तीखी नोकझोंक हुई
लखनऊ :
उत्तरप्रदेश विधानसभा में शनिवार को प्रयागराज में विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या का मामला गूंजा. इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव और सीएम योगी में तीखी नोक-झोक हुई. योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की कि वह माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे.

लखनऊ :प्रयागराज में विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की शुक्रवार को दिनदहाड़े हत्या हो गई. इस हमले में दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए. इस वारदात के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई. शनिवार को यूपी विधानसभा के बजट सत्र में भी उमेश पाल की हत्या का मामला गूंजा. खुलेआम माफिया अतीक अहमद का नाम उछला. समाजवादी पार्टी ने इसे कानून-व्यवस्था का फेल्योर बताया तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि वह हत्या में शामिल माफिया को मिट्टी में मिला देंगे.
शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीन दिनों की चर्चा के बाद राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया. उनके भाषण के पहले सदन में विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या का मामला गूंजा. मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने उमेश की हत्या के लिए प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रयागराज में वारदात हुई है उससे यह स्पष्टहो गया है कि यह सरकार पूरी तरह से विफल हो गई है. अब प्रदेश में गैंग वॉर जैसी स्थिति विकसित हो रही है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या यह रामराज्य है, जहां बंदूकें खुले तौर पर निकाल दी जा रही हैं? यह वारदात पूरी तरह से पुलिस की विफलता है और इसके लिए भाजपा जिम्मेदार है.विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर सीएम योगी ने पहले सरकार के विकास की योजनाओं पर चर्चा की. जब उन्होंने प्रयागराज में उमेश हत्याकांड पर बयान देना शुरू किया तो सदन में शोरगुल शुरू हो गया. इसके बाद सीएम आदित्यनाथ योगी के तेवर कड़े हो गए. उन्होंने बाहुबली अतीक अहमद का नाम लिए बगैर समाजवादी