पछैया बस्ती में चली छापेमारी 85 लीटर शराब बरामद
चार लोग हुए गिरफ्तार, छापेमारी से अवैध शराब के कारोबारी में हड़कंप
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, औरैया तहसील संवाददाता इंजीनियर अनुपम गौतम।
औरैया। अवैध शराब को लेकर आबकारी टीम ने पुलिस के साथ शुक्रवार को शहर की विख्यात पछैया बस्ती में छापेमारी की। छापेमारी देख बस्ती में खलबली मच गई। दो घरों में तलाशी करते हुए निरीक्षकों ने चार लोगों को हिरासत में लिया। 85 लीटर कच्ची शराब बरामद कर लहन भी नष्ट की। आरोपियो पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
शुक्रवार को आबकारी टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ संयुक्त रूप से पछैया बस्ती में घरों की तलाशी ली। दो घरों से प्लास्टिक की टंकी से करीब 85 लीटर शराब बरामद हुई। वहीं 100 किग्रा के करीब लहन बरामद हुआ। जिसे मिट्टी में डलवाते हुए नष्ट कराया गया। चार आरोपितों को पकड़ा गया। जिन्हें सदर कोतवाली ले जाया गया। मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई। उधर बिधूना में भी छापेमारी की गई जिसमें 28 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई और लहन नष्ट कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अवैध शराब को लेकर चेकिंग अभियान जारी रहेगा। तहसीलवार निरीक्षकों को निर्देश दिये गये हैं।