उत्तर प्रदेशलखनऊ

ब्रेकिंग न्यूज सिंगुर नदी मावर ब्रिज पर हुआ डंपर और बाइक से भयानक एक्सीडेंट

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिवशंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात

कानपुर देहात ब्लाक मलासा के अंतर्गत ग्राम मावर के आगे 10 मीटर पुल कानपुर जा रहे बाइक सवार घुसा डंपर की चपेट में आया हनीस पुत्र कल्लू नंदना थाना घाटमपुर उम्र 45 वर्ष रहने था जो सिंगुर नदी मावर ब्रिज पर हुआ भयानक एक्सीडेंट डंपर ने बाइक सवार व्यक्ति को कुचला बाइक सवार व्यक्ति की हालत गंभीर सांसे चल रही थी बचने की हालत जीरो परसेंट है जब बाईक सवार व्यक्ति को एंबुलेंस में से जिला हॉस्पिटल अकबरपुर पहुचते ही हनीस $/0 कल्लू नंदना थाना घाटमपुर उम्र 45 वर्ष ने दम तोड़ दिया और कानपुर की जा रहा था जो रजाई का करता था और पत्नी नगमा, व 4 बच्चे हैं दो लड़कियां और दो लड़के है नगीना बड़ी लड़की सानिया लड़की सानू और जानू लड़को का नाम है जो भाई अनीस पुत्र कल्लू ने बताया कि नंदना थाना घाटमपुर कानपुर नगर के रहने वाले हैं और डंपर का नंबर UP 93- CT – 8832 है ,जो चौकी इंचार्ज ने पकड़ कर देवीपुर चौकी पर खड़ा हुआ है,सूचना दी भाई अनीस ने जिला अस्पताल में मृतक घोषित कर दिया गया है और आगे की कार्यवाही की जायेगी

Global Times 7

Related Articles

Back to top button