सक्षम बने सशक्त बने कार्यक्रम के तहत सीआईएसएफ जवानों ने छात्र छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशक्षित किया

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया उत्तर प्रदेश।
औरैया। आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में सीआईएसएफ गेल पाता के इकाई प्रभारी उप कमाण्डेन्ट राकेश कुमार निखंज के नेतृत्व में पीबीआरपी एकेडमी शहाजहापुर, मुरादगंज, औरैया में ‘सक्षम बनें सशक्त बनें कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत सीआईएसएफ के प्रशिक्षित कमाण्डोज के द्वारा बच्चों को सेल्फ डिफेंस से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया गया है ।
बच्चों में स्कूल से आते जाते समय रास्ते में जो भी बलाइड स्पॉट है वहाँ पर किसी प्रकार का भय उत्पन्न न हो इससे सम्बन्धित क्या क्या बचाव हो सकते है तथा किसी प्रकार की अनहोनी से कैसे निपटना है? इससे सम्बन्धित प्रशिक्षण सीआईएसएफ के प्रशिक्षित बल कार्मिकों के द्वारा बच्चों को सिखाया गया। साथ ही बच्चों को संघ लोक सेवा आयोग एंव राज्य लोक सेवा आयोग व अन्य विभिन्न परीक्षाओं से सम्बन्धित प्रेरणात्मक ज्ञान इकाई प्रभारी उप कमाण्डेन्ट राकेश कुमार निखंज द्वारा प्रदान किया गया। सीआईएसएफ आजादी के अमृत महोत्सव के अर्न्तगत देश के विभिन्न क्षेत्रों में इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा हैं। “सक्षम बनें सशक्त बनें” के प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान पीबीआरपी एकेडमी, शहाजहापुर, मुरादगंज के प्रधानाचार्य विनीत त्रिपाठी, एंव समस्त अध्यापकगण, बच्चों तथा सीआईएसएफ के उपनिरीक्षक कृपा निरीक्षक डॉक्टर अखिलेश कुमार यादव, शंकर शुक्ला, आरक्षक रॉबिन्स रंजन, अमित कुमार तिवारी, बीए नाएडू एस डवीड राजू, बी दूर्गा प्रसाद, आर० दूर्गा प्रसाद, आदि उपस्थित रहे।