यूपी बार काउंसिल का फरमान,हटाए गए 29 वकील भी बनेंगे मतदाता
आपत्ति के बाद यूपी बार काउंसिल ने जारी किया फरमान
एकपक्षीय निर्णय लेते हुए बिना नोटिस के की गई थी कार्रवाई
डीबीए चुनाव में अब 29 और वकील डालेंगे वोट
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। जिला बार एसोसिएशन का चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद यूपी बार काउंसिल के चेयरमैन में मतदाता सूची से हटाए गए 29 वकीलों को फिर से मतदाता सूची में शामिल करने का फरमान जारी कर दिया है। यूपी बार काउंसिल का मानना है कि लगातार मतदाता सूची में शामिल रहे वकीलों को बिना नोटिस दिए एक अच्छी तरीके से की गई कार्रवाई नियम विरुद्ध रही है। इसीलिए सभी को मतदाता सूची में शामिल कर जिला बार एसोसिएशन का चुनाव कराया जायेगा। आदेश की प्रति जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री के साथ एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन को भी भेजी गई है।
जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में मतदाता सूची बनाने को लेकर इसे काफी समय से उठापटक चल रही थी। पहले जारी की गई सूची में बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए थे फिर बाद में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्षऔर महामंत्री ने नई मतदाता सूची जारी की उसमें हटाए गए कुछ नाम शामिल किए गये। जबकि बीते कई साल से जिला बार एसोसिएशन चुनाव में मतदान करते आ रहे सीओपी धारक 29 वकीलों को मतदाता सूची में जगह नहीं दी गई। मतदाता सूची से हटाए गए 29 वकीलों की सूची के साथ अधिवक्ता अनुराग पांडे की ओर से यूपी बार काउंसिल से शिकायत की गई। यूपी बार काउंसिल के चेयरमैन मधुसूदन त्रिपाठी ने जिला बार एसोसिएशन की ओर से हटाए गए 29 वकीलों के नाम पुनः सूची में शामिल कर डीबीए चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं। यूपी बार काउंसिल के चेयरमैन ने माना कि बीते कई साल से मतदान करते आ रहे सीओपी धारक वकीलों को बिना नोटिस दिए मतदाता सूची से हटाया जाना नियम विरुद्ध ऐसे में सभी को डीबीए चुनाव में मतदान करने का अधिकार दिया जाना न्याय संगत है। यूपी बार काउंसिल के चेयरमैन की ओर से आदेश की प्रति जिला बार एसोसिएशन औरैया के अध्यक्ष और महामंत्री के साथ एल्डर्स कमेटी को भी भेजी गई है। इसके अलावा आदेश की कॉपी आपत्ति दर्ज कराने वाले अनुराग पांडे एडवोकेट को भी दी गई है। यूपी बार काउंसिल के हस्तक्षेप से डीबीए चुनाव की मतदाता सूची से हटाए गए 29 वकीलों को फिर से चुनाव में मतदान करने का अधिकार मिलेगाl इससे डीबीए चुनाव में नया मोड़ आने की संभावना रहेगी। यूपी बार काउंसिल से न्याय मिलने पर अनुराग पांडे एडवोकेट, शिवकांत , मोहित अवस्थी ,मनोज मिश्रा आदि ने खुशी जताई है।
12 व 13 दिसंबर को होगा डीबीए चुनाव में नामांकन
औरैया। डीबीए चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया के लिए एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन हृदय नारायण पांडे ने 2 दिन का समय निर्धारित किया है। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन ह्रदय नारायण पांडे के मुताबिक 12 और 13 दिसंबर को नामांकन प्रक्रिया कराई जानी है। ऐसे में नामांकन प्रक्रिया के ठीक पहले 29 नए वकीलों के नाम मतदाता सूची में शामिल होने से चुनावी माहौल बदलता नजर आने लगा है।