चेकिंग के दौरान एक किलो सौ ग्राम अवैध गांजा हुआ बरामद

एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
12 दिसम्बर 2022
शिवली कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत गश्ती पुलिस के द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से अवैध रूप से बिक्री करने हेतु रखी हुई 01 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया है |
उप निरीक्षक अंकित यादव अपने हमराही कांस्टेबल दीपक कुमार के साथ क्षेत्र की सुरक्षा हेतु गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार केसरीनिवादा नहर पुल पर पहुंचने पर एक व्यक्ति हांथ में कुछ लिए दिखाई पड़ा जो रुरा की तरफ से आ रहा था, पुलिस को देखकर वह व्यक्ति वापस लौट कर भागने लगा जिसे दौड़ा कर पकड़ लिया गया, पकड़े गए ग्राम केसरी निवादा थाना शिवली कानपुर देहात निवासी दिलदार पुत्र स्व० लल्लू की तलाशी लेने पर उसके पास से 01 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया जिसे अवैध रूप से बेचने की बात कही है |शिवली कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति पर एन. डी. पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है|