उत्तर प्रदेशलखनऊ

20 हजार रुपए कीमती हाइलोजन लाइट आम नागरिकों के लिए बनी शोपीस

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
5 दिसंबर 2022

सिर्फ रोशनी कागजों तक सीमित।

सिकंदरा कानपुर देहात। सिकंदरा नेशनल हाईवे सूर्या तिराहे पर अंधेरे को उजाले में परिवर्तित करने के लिए ₹20 हजार कीमती हाइलोजन लाइट आम नागरिकों के लिए सिर्फ शोपीस बनी हुई है। प्राप्त खबरों के अनुसार सैकड़ों ग्रामीणों ने हमारे संवाददाता को बताया कि नेशनल हाईवे विभाग ने रात के अंधेरे में आम नागरिकों को उजाला में रखने के मकसद को लेकर कीमती हाइलोजन लाइट सूर्या तिराहे पुल के नीचे कई वर्षों पहले लगवा दी थी। लेकिन वहीं पर विभाग की लापरवाही उदासीनता के कारण उजाले के जगह सिर्फ शोपीस बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि वहीं पर आए दिन अंधेरे के कारण अनहोनी घटना का अंजाम देना आम बात हो गई है। क्या संबंधित विभाग के अधिकारीगण ध्यान देंगे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button