लायंस क्लब भरथना का 44वां अधिष्ठापन समारोह एवं दीक्षा समारोह संपन्न

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
लायंस क्लब भरथना का 44वां अधिष्ठापन समारोह मंडल अध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा एवं दीक्षा समारोह अध्यक्ष एमजेएफ लायन् अनुराग पोरवाल छुन्ना एवं उनके निर्देशन मंडल के दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया।क्लब के अध्यक्ष और पदाधिकारीयों को दिलाई गई शपथ
भरथना इटावा।कस्बा के मैरिज होम में रविवार की देर शाम आयोजित उक्त कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे MJF लायन P.K जैन CA मंडलाध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहां लायंस क्लब इंटरनेशनल दुनिया के 208 देश में जो 14 लाख मेंबरों के साथ जनता की सेवा कर रहा है, उसकी एक ब्रांच भरथना में है जहां मंडल के पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ । जिसमें उनके अध्यक्ष को और उनकी कार्यकारणी को शपथ दिलाई गई है। उन्होंने आगे कहां लायंस क्लब इंटरनेशनल पूरी दुनिया में हमसे कम जो भाग्यशाली लोग हैं जिनको किसी भी तरह की आवश्यकता होती है , चाहे आंखो की रोशनी की आवश्यकता हो , या कैंसर से लड़ना हो या पर्यावरण की जरूरत हो , या किसी बच्चे की स्कूल की फीस हो कुछ भी हो उन्हें लायंस क्लब मदद करता है
लायंस क्लब भरथना को आपने देखा होगा उन्होंने एक बार में 600 बच्चों का ब्लड टेस्ट कराया । हर महीने की पहली तारीख को एक विशेष चिकित्सा कैंप का आयोजन करते है । इस तरह बहुत से काम है जो लगातार समाज की सेवा के लिए करते आ रहे है, हमारे क्लब के लोग 24 घंटे समाज की सेवा में लगे हुए हैं ।
मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष एमजेएफ लायन्स पी0के0 जैन विशिष्ट अतिथि श्याम बिहारी अग्रवाल मुख्य वक्ता राकेश सिंघल अधिष्ठापन अधिकारी स्वाती माथुर दीक्षा अधिकारी संजीव तोमर के साथ ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और संस्था के पदाधिकारीयों अध्यक्ष मिथिलेश पोरवाल कोषाध्यक्ष कुलदीप यादव सचिव देवेंद्र सिंह चौहान राम मनोहर पोरवाल संयोजक गुरलदास नंदवानी सहसंयोजक आशीष चौधरी सोनी ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र पहनकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया। और तीन नए सदस्य डॉक्टर अभिनव दुबे,अभिनव दीक्षित,विशाल चौबे ने लायंस क्लब की सदस्यता ग्रहण करी
कार्यक्रम के दौरान नितिन पोरवाल, अखिलेश पोरवाल, एमजेएफ सुधा पांडे, वीरेंद्र सिंह चौहान, रईस वारसी अन्ना, डॉक्टर समीर पांडे, डॉ अभिषेक दुबे, इमरान खान,अंशु वर्मा,संतोष वर्मा, नवम विश्नोई, अरविंद चौरसिया, सुनील शारदा सचिन कौशल सहित सभी लायनस बांधों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।





