उत्तर प्रदेशलखनऊ
भोजपुरी जगत में बलिया के दो युवाओ ने बड़ी उपलब्धि हांसिल किया

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क जिला प्रमुख बलिया कृष्णा शर्मा
बलिया भारत मे अनेक प्रकार की भषाओं में फिल्मे बनती है गीत लिखे जाते है। आज के दौर में कई युवा इसमे अपना भाग्य आजमा रहा है। वही बलिया के दो युवाओ सनी और किशन ने कम समय मे बड़ी उपलब्धि हांसिल कर न केवल भोजुपरी श्रीताओ के बीच अपनी पकड़ मजबूत को किया है बल्कि इनके द्वारा भोजपुरी सुपर स्टार अभिनेता खेसारी लाल के लिए लिखे गए गीत ने आज स्टार गीतकार बना दिया है। दरअसल इन्होंने एक भोजपुरी गीत नचनिया कारण लिखा जिसे खेसारी लाल ने अपने ऐल्बम में गया जिसे 70 मिलियन लोगो ने सुना। इसे लेकर दोनों ही युवाओ में काफी जोश और उमंग है जिसे लेकर अपनी पूरी टीम और भोजपुरी श्रोताओं का दिल से धन्यवाद किया है।