सड़क के बीच पलटा शराब से भरा ट्रक

ग्लोबल टाइम्स7 न्यूज नेटवर्क लखनऊ
जनपद सहारनपुर
????️सड़क के बीच पलटा शराब से भरा ट्रक
????️सडक पर बह गई लाखों रुपयों की शराब
⭕नागल
रविवार सुबह हाईवे पर सरसीना के निकट एक नील गाय को बचाने के प्रयास में शराब की बोतलों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के बीच पलट गया, मौके पर पहुंची आबकारी टीम तथा थाना पुलिस ने जेसीबी से ट्रक को उठवाकर साइड में खड़ा कराया। दिनभर आबकारी टीम शराब के नुकसान का आकलन करने में लगी रही।
मोदीनगर थाना अंतर्गत मानकी निवासी ट्रक चालक रणधीर पुत्र नेतराम मोदी डिस्टलरी मोदीनगर से अपने ट्रक में अंग्रेजी शराब की पेटियां भरकर सहारनपुर जा रहा था, सुबह करीब 4 बजे सरसीना के निकट गाड़ी के सामने अचानक आई नीलगाय को बचाने के प्रयास में वह ट्रक से अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के बीच पलट गया, जिससे ट्रक में भरी अंग्रेजी शराब रॉक फोर्ड व वोदका की बोतलें सड़क पर बिखर कर टूट गई तथा लाखों रुपए की शराब सडक पर बह गई। मौके पर पहुंचे आबकारी अधिकारी धीरेंद्र चौधरी व इंद्रेश कुमार ने बताया कि गाड़ी में करीब 33 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। अभी ट्रक पलटने के कारण हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
रिपोर्ट ओपी जैन संजीव विश्वकर्मा