निवादा हरिराय पंचायत सचिवालय परिसर में तीन से मृत पड़ी गाय,जिम्मेदार बेखबर !

पंचायत सचिवालय परिसर में मृत पड़ी गाय के शव की फोटो वायरल, सचिव व प्रधान पंचायत सचिवालय से लापता !
मृत पड़ी गाय के दुर्गंध से आसपास के लोगों का जीना हुआ दुश्वार, संक्रमण जैसी बीमारियों को फैलने का भय !
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
कानपुर नगर ।
जहां गांवों में संक्रमण जैसी बीमारियों को निरंतर पनपने से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है, वहीं दूसरी पंचायत सचिवों की घोर लापरवाहियों के चलते पंचायत सचिवालय में तीन दिन से मृत पड़ी गाय का किसी भी जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी के द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया और न ही आज तक उसे सार्वजनिक स्थल पंचायत सचिवालय के परिसर से हटवाये जाने का प्रयास किया गया।
शिवराजपुर ब्लॉक के निवादा हरिराय गांव के ग्राम सचिवालय परिसर में मृत गाय पड़ी होने से प्रधान व सचिव की लापरवाही के चलते 3 दिनों से लगातार अनदेखा किया जा रहा है, वहीं आसपास के घरों में मृत गाय से बदबू व गंद से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं, और संक्रमण जैसी बीमारी फैलने का भी भय सता रहा है,
इधर, इस सम्बंध में टीम द्वारा सम्वंधित सचिव अर्पित बाजपेई के दूरभाष नं
8299128057
से मामले के संदर्भ में जानकारी एकत्रित करने का प्रयास किया गया तो उनका नं नाट रीचेबल ही जाता रहा, वहीं, सहा पंचायत अधिकारी सुरेश ग्रामीणों की समस्याओ व पंचायत सचिवालय में मृत पड़ी गाय की सूचना को लेकर एडीओ पंचायत अधिकारी शिवराजपुर के सम्पर्क सूत्र नं 9935708415 पर बात करने हेतु प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा, अब सवाल यह उठता है कि पंचायत सचिवालयों में व्यवस्था क्या राम भरोसे ही चल रही है, क्या पंचायत सचिवालयों में अन्ना पशुओं को बैठने की व्यवस्था शासन द्वारा बनाई गई है, अथवा उसकी देखभाल करने के लिए कोई इंतजाम नहीं किये गये। आखिरकार सवाल उठता है कि क्या तीन दिन से पंचायत सचिवालय में मृत पड़ी गाय पर नजर गांव के मुखिया प्रधान नहीं पड़ी, और उसे पंचायत सचिवालय से अभी तक हटवाया जाना मुनासिब नहीं समझा। जोकि गम्भीर विषय एवं गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाने का उदाहरण पेश होता है, अब यह देखना होगा कि गांवों में फैल रही संक्रमण जैसी बीमारियों से भी अधिकारी रूबरू होते हैं अथवा नहीं, अथवा दुर्गंध से गांव वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता रहेगा ।