उत्तर प्रदेशलखनऊ

अन्नकूट महोत्सव एवम छप्पन भोग दर्शन 30 अक्टूबर को

ग्लोबल टाइम्स 7
डिजिटल न्यूज नेटवर्क
मथुरा उप्र

रिपोर्ट : भारत शर्मा

गोवर्धन। अखिल भारतीय मैथिल ब्राह्मण महासभा के अन्तर्गत संचालित मंदिर ठाकुर श्री बिहारी जी महाराज हाथी दरवाजा, परिक्रमा मार्ग गोवर्धन (मथुरा) पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अन्नकूट महोत्सव एवम् भव्य छप्पन भोग मनोरथ का आयोजन 30 अक्टूबर 2022 रविवार को किया जाएगा । मंदिर के महंत सुखदेव दास हरी वंशी वाले बाबा ने बताया कि मैथिल ब्राह्मण समाज के सौजन्य से हर वर्ष कार्तिक मास में बिहारी जी महाराज पर इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन मंदिर प्रबंध समिति द्वारा किया जाता है। इस मौके पर भक्त अपने आराध्य देव श्री कृष्ण को 56 भोग का प्रसाद चढ़ाते हैं. मान्यता है कि छप्पन भोग से भगवान खुश होते हैं और उन्हें पूजने वालों को मनवांछित फल देते हैं।मंदिर प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष पंडित रामदेव भारद्वाज ने बताया कि समाज द्वारा यह पंचम विशाल छप्पनभोग का आयोजन समाज के सहयोग से किया जाएगा। मिडिया प्रभारी ज्योतिराम शर्मा ने समस्त श्रद्धालुओं से इस कार्यक्रम में दर्शन कर पुण्य प्राप्त करने की अपील की है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button