उत्तर प्रदेशलखनऊ

पुलिस अधीक्षक ने परिवार सहित मंदिर में पूजा अर्चना कर मांगा आशीर्वाद

पथवरिया मंदिर पर सपोर्टिंग हैंड्स फाउंडेशन के सदस्यो व पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को फल ,मिठाई, खील,पटाखे किये वितरित

ककराही गांव में सपोर्टिग हैंड्स फाउंडेशन के संरक्षक दिवाकर पांडे ने बनवाया पथवरिया मंदिर

Gt 7 news network
Vikas Awasthi dibiyapur

औद्योगिक नगर दिबियापुर में सोमवार को जिले की तेज तर्रार,सौम्य स्वभाव की पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने परिवार सहित पथवरिया मंदिर में पूजा अर्चना करके माता रानी से आशीर्वाद मांगा। तत्पश्चात सक्रिय संस्था सपोर्टिंग हैंड्स फाउंडेशन दिबियापुर के तत्वाधान में गांव के गरीब,असहाय ,अनाथ बच्चों को फल,

मिठाई ,खीले ,पटाखे, मोमबत्ती तथा अन्य जरूरी सामान वितरित कियागया। दीवाली पर्व पर इन सामान को पाकर बच्चे बहुत ही उत्साहित प्रसन्न दिखाई दे रहे थे। पुलिस अधिकारियों तथा सपोर्टिंग हैंड फाउंडेशन संरक्षक के पदाधिकारियों के चेहरे पर भी खुशी झलक रही थी। इस संस्था के संरक्षक दिवाकर पांडे ने बताया प्रतिवर्ष हर त्यौहार पर जरूरत के मुताबिक बच्चों को सामान दिया जाता है तथा इस संस्था के द्वारा गरीब, अनाथ असहाय बच्चों को मुफ्त में शिक्षा भी दी जाती है।जबकि कोरोना काल के दौरान सपोर्टेड एंड फाउंडेशन ने सबसे आगे बढ़कर सभी लोगों का भरपूर सहयोग किया था। इसी क्रम में सपोर्टिंग हैंड फाउंडेशन कई वर्षों से लगातार जरूरतमंद व्यक्तियों बच्चों की सहायता कर रहा है। हर समय सभी की मदद करने को तैयार रहते है। इस मौके पर 2 सैकड़ा बच्चों को सामान वितरित किया गया। जिससे घर वाले भी बहुत प्रसन्न दिखाई दे रहे थे, और एक संस्था के प्रति अभूतपूर्व भाव झलक रहा था। इस वितरण के दौरान पुलिस अधीक्षक चारू निगम दिबियापुर थाना अध्यक्ष शशि भूषण मिश्रा सपोर्टिंग हैंड्स फाउंडेशन संस्था के संरक्षक दिवाकर पांडे (पूर्व प्रधान) ,आशीष मिश्रा, दुर्गेश मिश्रा,आकाश अवस्थी, वर्तुल मिश्रा, धीरज शुक्ला,राघव मिश्रा,विनोद बाजपेई,गगन,अरुण त्रिवेदी ,ओम पांडे,शुभम मिश्रा, हंस राज अग्निहोत्री,आशीष बाजपेई तथा अन्य सैकड़ों सदस्य मौजूद थे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button