उत्तर प्रदेशलखनऊ

जनपद के 396 लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों को शिशु डेस्क और मैटिंग उपलब्ध कराने के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने की समीक्षा,दिए निर्देश


ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
14 अक्टूबर 2022

जनपद के 396 लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों को शिशु डेस्क और मैटिंग उपलब्ध कराने के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में जनपदीय क्रय समिति की एक बैठक आहूत की गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय द्वारा क्रय समिति के समक्ष फर्नीचर की गुणवत्ता और मानक के सम्बन्ध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में शासन की प्राथमिकता आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों को मिल रही सुविधाओं और उनके लब्धि स्तर पर है शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में गुणवत्तापूर्ण फर्नीचर का क्रय दिए गए मानकों का पूर्व परीक्षण करते हुए किया जाए इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए। बैठक में मुख्य कोषाधिकारी के के पांडे प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान देवेंद्र स्वरूप सचान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव सहायक वित्त लेखाधिकारी शिवा त्रिपाठी आईटीआई से नामित विशेषज्ञ सौरभ द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button