भर्रापुर में धूमधाम से संपन्न हुआ टेशू-झेझी का विवाह

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, फफूंँद ब्यूरो ओम कैलाश राजपूत।
फफूँद,औरैया। विकासखंड भाग्यनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत भर्रापुर मैं सोमवार की देर रात शरद पूर्णिमा पर गाजे बाजे के साथ टेशू-झेझी का विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ। विकासखंड भाग्यनगर के अंतर्गत ग्राम भर्रापुर में टेसू की बरात निकाली गई , जिसमें डीजे की धुन पर जमकर नृत्य हुआ टेसू की बारात ग्राम भर्रापुर में राजू सविता के दरवाजे पर पहुंची जहाँ पर पंडित नरेंद्र कुमार ने वैदिक रीति-रिवाज के साथ टेशू-झेझी का विवाह संपन्न कराया।
लोगों में एक ही मान्यता है कि शरद पूर्णिमा पर टेशू-झेझी का विवाह होने के बाद शादी- विवाह के कार्यक्रम शुरू हो जाते हैं। टेशू- झेझी की बारात का स्वागत बड़ी रीति-रिवाज के साथ किया गया। जिसमें महिलाओं ने मंगल गीत गाये। बारातियों एवं व्यवहारियों को राजू सविता के आवास पर स्वल्पाहार की व्यवस्था करवाई गई। इस मौके पर विनोद सविता, राजू सविता, राज कुमार सविता, मुस्कान सविता, गंगा, जमुना, सरस्वती, स्नेहिल दीक्षित, राहुल दिवाकर, सत्यम शुक्ला, चंदन कुशवाहा, आशीष प्रजापति, विशाल रंजन त्रिपाठी, सर्वेश प्रजापति, राम शंकर कुशवाहा, प्रशांत त्रिपाठी, संजय अग्निहोत्री, विकास कुशवाहा, राहुल कुशवाहा, कल्लू कुशवाहा, अमित शर्मा, अरविंद प्रजापति, शिवम प्रजापति, राम वीर राठौर,राजवीर कुशवाहा, सौरभ कठेरिया, पंकज कठेरिया, अंकुश कुशवाहा, अजय शुक्ला, सचिव कुशवाहा, पन्ना लाल कुशवाहा, आदि लोग उपस्थित रहे।