भोगनीपुर उपजिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी के द्वारा किया गरीब कन्या का कन्या दान

जनपद कानपुर देहात मे हो रही हैं प़संशा व कायं की चचां
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
भोगनीपुर
शनिवार को क्षेत्राधिकारी रविकांत गोड़ व उपजिलाधिकारी राजकुमार चौधरी द्वारा कंबल वितरण के दौरान जानकारी मिलने पर भोगनीपुर क्षेत्राधिकारी ने क्षेत्राधिकारी कार्यालय के बगल में झोपड़पट्टी में निवास करने वाले एक गरीब परिवार की बिटिया को रविवार को शादी के अवसर पर उपहार तथा नगदी भेंटकर वरबधू को आशीर्वाद प्रदान किया।
वहीं इस अवसर पर थानाध्यक्ष देवराहट मोनू शाक्य ने भी आभूषण भेंटकर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।शनिवार को उपजिलाधिकारी भोगनीपुर राजकुमार चौधरी तथा क्षेत्राधिकारी रविकांत गोड़ के द्वारा कंबल वितरण के दौरान जानकारी मिली कि रविवार को क्षेत्राधिकारी कार्यालय के बगल में झोपड़पट्टी में निवास करने वाले सिसोदिया बंजारे परिवार दशरथ व रेखा की पुत्री सपना का विवाह औरैया निवासी जगदीश के पुत्र नीरज के साथ संपन्न होना है जानकारी होने पर भोगनीपुर उपजिलाधिकारी,क्षेत्राधिकारी कार्यालय स्टाफ,थाना प्रभारी भोगनीपुर व देवराहट तथा तहसीलकर्मियों के जनसहयोग के माध्यम से गरीब की बिटिया की शादी में कन्यादान हेतु तत्कालबेड,गद्दा,रजाई,तकिया,आलमरी,पंखा,श्रंगार का सामान,साड़ियां,फ्रूट सहित 12500 रुपए नगदी भेंटकर वरबधू को आशीर्वाद प्रदान किया।वहीं इस अवसर पर थानाध्यक्ष देवराहट मोनू शाक्य ने भी गरीब की बिटिया को चांदी की पायल,बिछिया उपहार स्वरूप भेंट किए।इस दौरान क्षेत्राधिकारी रविकांत गोड़ के इस पुण्य कार्य की सराहना की गई।इस मौके पर पुत्री के माता पिता व परिवारीजन पुलिस व तहसील कमंचारी मौजूद रहे।