कानपुर देहात सूचना विभाग द्वारा जारी की गई असली पत्रकारों की सूची पत्रकारों मची उथल पुथल !

सप्ताहिक दैनिक व अन्य पत्रकारों ने कहा यह अपमानित करने जैसा !
Golbal times7 news netwok
Lucknow UP
कानपुर देहात ब्रेकिंग
जिला सूचना अधिकारी का नया कारनामा आया सामने,
जिले में सूचना अधिकारी ने पत्रकारो की सूची बनाकर कराई वायरल, वायरल सूची से प्रिंट एव इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के तहसील,ब्लाक के पत्रकार प्रतिनिधियों को काम करना हुआ मुश्किल,
सरकारी एव गैर सरकारी संस्थानों समेत जिले भर के पत्रकारो में बढ़ा रोष !
आपको बताते चलें यह मामला ग्लोबल टाइम्स 7 मीडिया न्यूज नेटवर्क शोशल मीडिया प्लेटफार्म के संज्ञान में लगभग 3 बजकर 1 मिनट कानपुर देहात के एक प्रेस कानपुर देहात ग्रुप में देखा गया ! जिसमें कुछ खास न्यूज पेपर कुछ खास रिपोर्टरों का नाम दर्शाया गया है, साथ मे वायरल करने वालों द्वारा ये भी स्पष्ट लिखा गया है, की यह सूचना डॉ अस्पताल, कोटेदार, सभी स्कूलों में व ग्रामपंचायत प्रधानों तक पहुंचा दी जाए!

वही ग्लोबल टाइम्स 7 के फाउंडर द्वारा रिपोर्ट वाइरल करने वाले अभिषेक शुक्ला जी से बात करने पर यह पूंछा गया कि यह सूचना आपको क्या सम्बंधित अधिकारी द्वारा दिया गया है, तो अभिषेक शुक्ला ने बताया की यह मेरे पास आया था हमने वायरल कर दी , फिर पूंछा गया क्या इस सूचना को लेकर कांफिडेंस में है, तो उन्होंने कहा यह लगभग सही सूचना है, कुछ लोगों का नाम छूट गया है, वो सूची अभी फिर जारी की जा सकती है!

ऐसे में कानपुर देहात के अन्य पत्रकार जो की दैनिक साप्ताहिक मासिक RNI पत्रकार हैं, उनमें इस सूची को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिला उनका कहना है, की अगर इस तरह गिने चुने पत्रकारों की सूची सूचना विभाग द्वारा जारी की जाएगी तो हम सभी पत्रकारों का अपमानित करने जैसा है, जबकि हम लोग भी अपने अपने तरीके से अलग अलग बैनर से बराबर जनसममस्याओं को लिख रहे हैं!
सूचना तो कुछ हद तक ठीक है, पर यह डॉ स्कूल ग्राम प्रधान आदि तक पहुंचना यह बात समझ से परे है!
इस सूचना की ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क द्वारा कोई पुष्टि नहीं जाती यह खबर वायरल सूचना के आधार पर पब्लिस की जा रही है! हर पल आपको अपडेट्स पाने के लिए आप भी जुड़े रहने के लिए आज ही प्लये स्टोर से डाउनलोड करें global times7 हर कदम सच के साथ !