उत्तर प्रदेशप्रेरणा

वीजीएम महाविद्यालय में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, प्रमुख संवाददाता नंदिनी सिंह

दिबियापुर,औरैया। विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय की कैरियर काउंसलिंग सेल एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय में किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को स्वरोजगार का प्रशिक्षण देते हुए डिटर्जेंट पाउडर, हैंड वॉश, वाशिंग पाउडर एवं टॉयलेट क्लीनर निर्माण का व्यवहारिक प्रशिक्षण देते हुए उत्पादों को बना कर दिखाया गया। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए एम एस एम ई के निदेशक सुभाष चंद्र ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नौकरी के लिए संघर्ष न करके प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार अपनाएं और नौकरी मांगने वाले की अपेक्षा नौकरी देने वाले बनने के सपने को साकार करें। उन्होंने औद्योगिक उत्पादों के उत्पादन, धन की उपलब्धता, भारत सरकार से मिलने वाली सुविधाओं तथा बाजार में विक्रय करने की तकनीकी से विद्यार्थियों को अवगत कराया। एम एस एम ई के रसायन विभाग के इंस्ट्रक्टर एसके भोला ने विद्यार्थियों को उत्पादों को बना कर दिखाया । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो इकरार अहमद ने की तथा संचालन डॉ राकेश तिवारी ने किया। इस अवसर पर डॉ ए पी एस गौतम ,डॉ इफ्तिखार हसन, डॉ यश कुमार ,डॉ महेंद्र तिवारी, डॉ श्याम नारायण, डॉ श्री नंदन पांडे ,डॉ हिमांशु यादव, डॉ शीलू त्रिवेदी , डॉ विनोद कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button