उत्तर प्रदेशलखनऊ
उप मुख्य यातायात प्रबंधक कानपुर के निर्देशानुसार वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ निरीक्षकों की चार टीम गठित की गई

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
रिजवान खान
17 सितंबर 2022
उप मुख्य यातायात प्रबंधक कानपुर के निर्देशानुसार एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक /कानपुर के मार्गदर्शन में वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ निरीक्षकों की 4 टीम गठित की गई।जो कानपुर सेंट्रल स्टेशन के साथ कानपुर परिक्षेत्र के स्टेशनों पर UTS Mobile App के अनुप्रयोग एवम लाभों से लगभग 200 यात्रियों को अवगत कराकर ऑन द स्पॉट 65 यात्रियों के मोबाइल पर UTS मोबाइल एप को डाउनलोड कराया गया साथ ही प्लेटफार्म पर चेकिंग स्टाफ द्वारा यात्रियों के टिकटों की सघन जांच की गई । स्टेशन परिक्षेत्र में प्लेटफार्म टिकट लेकर ही प्रवेश करें,और यात्रा के दौरान उचित यात्रा प्राधिकार पत्र लेकर ही यात्रा करें ,खानपान स्टालों से निर्धारित बिक्री मूल्य पर ही सामान खरीदें हेतु लोगों को जागरूक भी किया गया।
- दिनांक: 16.08.2022 से 15.09.2022 तक विभिन्न दिवस को कानपुर स्टेशन पर वाणिज्य विभाग द्वारा आरपीएफ की टीम के साथ संयुक्त रूप से अचानक (औचक) निरीक्षण में कुल 43 अवैध वेंडर को पकड़ा गया जिनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई |
साथ ही दिनांक 23.05.2022 से अभी तक कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर स्थित खानपान स्टालों का औचक निरीक्षण करने पर पायी गई अनियमितताओं के विरुद्ध संबंधित खानपान लाइसेंसियो पर कुल रू.130500/- रुपए का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।