स्वास्थ्य
आज से शुरू हो रहा आयुष्मान पखवाड़ा अभियान !

Global times 7 News network Lucknow Uttar Pradesh
➡लखनऊ- आज से 30 सितंबर तक चलेगा आयुष्मान पखवाड़ा,योगी सरकार की प्राथमिकता में शामिल है योजना,आयुष्मान कार्ड बनाने का चलेगा विशेष अभियान,23 सितंबर को पूरे होंगे योजना के 4 वर्ष,मंडल, जनपद स्तर के संबंधित अफसरों को दिए निर्देश,पखवाड़े के तहत निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे,आशा बहनों द्वारा परिवारों को जानकारी दी जाएगी,कैंप पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र पर लगेंगे।