उत्तर प्रदेशलखनऊ

फुटकर विक्रेता उर्वरक का न करें स्टाक, कालाबाजारी करने पर होगी कार्यवाहीः जिलाधिकारी

किसानों को निर्धारित दरों पर उपलब्ध करायी जाये उर्वरक : जिलाधिकारी

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
14 सितम्बर 2022

जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उर्वरक मानीटरिंग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई, बैठक में उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया गया कि जनपद में उर्वरक की कमी नही है, वर्ष 2022-23 से आज तक जिले में 47681 एमटी यूरिया, 14877 एमटी डीएपी, 364 एमटी एमओपी, 179 एमटी एनपीके तथा 646 एमटी एसएसपी उर्वरक का भंडार विभिन्न थोक/ खुदरा विक्रेताओं के पास उपलब्ध है। उर्वरक का किसानों के लिए विक्रय दर यूनिया -रू0 266.50, डीएपी रू0 1350, एमओपी रू0 1700, एनपीके रू0 1470 एवं एसएसपी रू0 598 निर्धारित है। जिलाधिकारी ने सभी प्रकार की उर्वरक की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देशत सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।


जिलाधिकारी ने उर्वरक की उपलब्धता एवं कालाबाजारी को रोकने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को निर्धारित दरों पर ही उर्वरक उपलब्ध करायी जाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही उर्वरक प्रतिष्ठानों द्वारा न की जाये। जिलाधिकारी ने नियमित रूप से सभी उर्वरक प्रतिष्ठानों के स्टॉक का सत्यापन सुनिश्चित करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उप निदेशक कृषि ने बताया कि जनपद में कोई भी रैंक व वेयर हाउस उर्वरक हेतु नही है जिससे दिक्कत होती है, इस पर जिलाधिकारी ने प्रस्ताव भेजे जाने की बात की। उन्होंने कहा कि उर्वकरकों का शत प्रतिशत पीओएस मशीन के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण द्वारा कृषकों में उर्वरक का वितरण किया जाये। जिलाधिकारी ने थोक विक्रेताओं को निर्देशित किया कि उर्वरक का स्टाक न रखे तथा जो भी थोक विक्रेता उर्वरक का स्टाक अपने गोदाम में रखता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। वहीं उन्होंने सहकारिता अधिकारी से कहा कि सधन सहकारी समितियों में उर्वरक की कमी न रहे, किसानों को उर्वरक समय पर उपलब्ध कराये तथा जो साधन सहाकारी समिति बन्द हो गयी है तथा उसका दूसरी दुकान से सम्बद्ध हो गया है उसका प्रचार प्रसार कर किसानों को जानकारी अवश्य उपलब्ध कराये, जिससे कि किसान आसानी से उर्वरक ले सके। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी डा0 उमेश कुमार गुप्ता, सभी थोक विक्रेता, फुटकर विक्रेता, कंपनी आदि के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button