बीहड़पट्टी के कम मतदान वाले क्षेत्रों में हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदान के लिए किया जागरूक

रैली निकालकर मतदान के लिए किया गया जागरूक
जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलबयूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 20 अप्रैल 2024
#औरैया। जिला मजिस्ट्रेट / जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश के दिशा निर्देशन में लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने को ले प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। यही कारण है। लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अलग अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं। कही रैली के माध्यम से तो कहीं हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी के तहत बीहड़ पट्टी के कम मतदान प्रतिशत वाले ग्राम सड़रापुर व भासौंन में लोगों को मतदान के प्रति जागरूकता को ले स्वीप कार्यक्रम के तहत रैली निकालकर मतदाता जागरूकता सह हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व व खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय विक्रम सिंह की उपस्थिति में बीहड़ पट्टी के कम मतदान वाले क्षेत्र ग्राम पंचायत सरड़ापुर व भासौंन में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस मौके पर लोगों को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। अभियान के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर इस अभियान में उत्साह के साथ भाग लिया। साथ ही लोगों ने कहा की वे लोकतंत्र के इस महापर्व मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिया। इस मौके पर एसआरजी सुभाष रंजन दुबे द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। बीईओ अजय विक्रम सिंह ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढाने व लोकतंत्र को मजबूत बनाने एवं स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवार तथा अपनी पसंद की सरकार चुनने के लिए समाज को अधिक से अधिक मतदान के लिए उत्साहित करने के मकसद से यह मुहिम चलाई जा रही है। कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक स्वीप प्रभारी बेसिक शिक्षा सत्यम दुबे, अतुल मिश्रा, बृजेन्द्र शर्मा, सहायक अध्यापक सपना दुबे, नित्यानंद शुक्ला, सर्वेश कुमार, रानी कटियार, कृष्ण प्रताप सिंह, विवेक पाल, नीलेश कुमारी, गजेंद्र सिंह, ओमेंद्र त्रिपाठी, नम्रता सहित बड़ी संख्या ग्रामीण व बच्चे उपस्थित रहे।