उत्तर प्रदेशलखनऊ
गोवंश आश्रय स्थल से गोवंशों को निकालने से मना करने पर केयर टेकर से मारपीट,रिपोर्ट दर्ज

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
बी जी मिश्र
हरपालपुर,हरदोई।थाना क्षेत्र के भदार गांव में अस्थायी गौशाला से गोवंशों को निकालने से मना करने पर ग्रामीणों ने केयर टेकर के साथ मारपीट की।पीड़ित की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भदार गांव में स्थित अस्थायी गौशाला में मटका गांव निवासी रामशंकर पुत्र कप्तान केयर टेकर है।जहां बीती गुरुवार की सुबह लगभग 8 बजे भदार गांव निवासी मानसिंह ,रामदयाल,गुड्डू पुत्रगण हरीराम भदार गांव में बनी अस्थायी गौशाला से गौवंशो को निकाल रहे थे।जिसे केयर टेकर ने मना किया तो उपरोक्त लोगो ने उसको गली करते हुए मारपीट करने लगे।पीड़ित ने थाने पर घटना की तहरीर दी है।पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।