चौबेपुर थानेदार सहित हल्का इंचार्ज दरोगा पर चला कानपुर एसपी आउटर डंडा

क्षेत्र की समस्याओ में जिम्मेदारियों को निर्वहन न करना थानेदार व दरोगा को पड़ा महंगा!
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
कानपुर आउटर क्षेत्र
के चौबेपुर थानांतर्गत व बिकरू कांड के बाद सुर्खियों में व चर्चा में आया बिकरु गांव सहित अन्य गांवों में दबंगों व अपराधी प्रबृति के लोगों पर अंकुश लगाने के लिए शासनादेश के मुताबिक पुलिस प्रशासन द्वारा बिकरू चौकी का प्रस्ताव रखते हुए बेला रोड बाबा कुंआ स्थित बिकरु चौकी का निर्माण भी कराया गया,
जिसमें हल्का इंचार्ज दरोगा सौरभ सिंह को जिम्मेदारी सौंप दी गई! दरोगा सौरभ सिंह को चौकी का प्रभार मिलने से वह हवा में बातें जैसी करने लगा,
और क्षेत्र में विगत पिछले दो सालों से अपराधियों पर लगाम लगाने के बजाय चौकी पर अपराधी प्रबृति के लोगों व दलालों का तांता लगा रहा्, क्षेत्र में पीड़ित को न्याय दिलाने में सहायक न हो कर उनके पर हल्का इंचार्ज दरोगा सौरभ सिंह द्वारा अक्सर राजनीतिक मोड देकर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जाने लगा, जिससे कि क्षेत्रिय गांवों के लोगों में पुलिस से भरोसा उठने लगा, और उनकी आवाजो को दबाने का प्रयास किया जाता रहा, जहां देर शाम कानपुर एसपी आउटर के द्वारा की दरोगा पर की गई कार्यवाही पर क्षेत्रों के लोगों को न्याय न मिलने पर खबर सुनने के बाद अपने आपको सुरक्षित महसूस करते हुए नजर आए ऐसे लोगों को पुलिस प्रशासन द्वारा यहां की जिम्मेदारी न सौंपी जाए जो क्षेत्र के ठेकेदारों व अपराधी प्रबृति के लोगों के इशारे पर कार्रवाई करते हुए कार्य करें,
कस्बा सहित क्षेत्रिय स्तर अपनी जिम्मेदारियों को नजरंदाज करने पर व
क्षेत्र की लगातार शिकायतों पर कानपुर एसपी आउटर के द्वारा चौबेपुर थानेदार पर भी कड़ी कार्रवाई करते हुए लाईन हाजिर कर दिया, वहीं चौबेपुर की जिम्मेदारी साढ थाना से जगदीश प्रसाद पांडेय को प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई,

कानपुर आउटर द्वारा थाना प्रभारी चौबेपुर सहित हल्का इंचार्ज को भी क्षेत्र की समस्याओ को संज्ञान में न लेने, पीड़ित पक्षों पर अनैतिकता पूर्ण समझौते का दबाव बनाने की खबरें व पीड़ित लोगों के प्रति उदासीनता बरतने के मामले में बिकरू चौकी इंचार्ज/ हल्का इंचार्ज दरोगा सौरभ सिंह पर भी आउटर पुलिस अधीक्षक तेज रूप सिंह द्वारा लाईन हाजिर कर दिया गया,