आदेश होने के बाद क्यों नही बिठाया रिसीवर आचार्य भरत तिवारी!

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क उत्तर प्रदेश
राहुल कुमार शर्मा
अलीगढ़ दिल्ली- हाईवे पर लोधा चौराहे के पास बने खेरेश्वर धाम मंदिर के अध्यक्ष ठाकुर सतपाल सिंह एवं महामंत्री ऋषि ओम शर्मा ने मंदिर की जमीन का अपनी-अपनी पत्नियों के नाम 100-100 वर्ग गज का पट्टा करा दिया जबकि यह नियमों के खिलाफ है इतना ही नहीं राष्ट्रीय राजमार्ग में अधिग्रहित की गई श्रेणी 6 (2) की जमीन का समिति के अध्यक्ष ने 23.91 लाख रुपए का मुआवजा भी ले लिया। समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष विभिन्न विभिन्न नामों से रसीद छपवा कर अवैध रूप से चंदा की उगाही की जाती है। इतना ही नहीं अभिषेक के नाम पर, vip दर्शन के नाम पर, लड़की – लड़का दिखाने के नाम पर, गौ शाला के नाम पर, मेलों के नाम पर, इत्यादि तरह तरह के नामों से अनुचित उगाई की जाती है। साइकिल स्टैंड से अवैध रूप से उगाही की जाती है। मंदिर परिसर में सभी दुकानों को बेच दिया गया है उनका प्रति माह किराया लिया जाता है जिसका कोई लेखा जोखा नहीं है। जबकि शासन स्तर से इसकी जांच कराई गई, जिसमें विभिन्न गड़बड़ियां पाई गई थी। परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई और नाही रिसीवर बिठाई गई।
महोदय आपसे करबद्ध निवेदन है उक्त प्रकरण का संज्ञान लेकर निष्पक्ष जांच करते हुए त्वरित कार्रवाई अमल में लाने का कष्ट करें साथ ही मंदिर में रिसीवर नियुक्त करने के साथ फर्जी तरीके से लिए गए जमीन के मुआवजे और पट्टों को वापस कराने का कष्ट करें। प्रार्थी सदैव आपका आभारी रहेगा। ओमेश चोधरी प्रदेश महासचिव आचार्य सुधांशु पाराशर प्रदेश मंत्री चिराग वाष्णैय महानगर अध्यक्ष ध्रुव पाराशर समाजसेवी वीरपाल सिंह अजयराज शर्मा व आदि लोग मोजूद रहे