तीनो विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थल की सूची का आलेख्य का हुआ प्रकाशन
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों के शत-प्रतिशत सत्यापनोपरान्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा प्राप्त कराए गए प्रस्तावों पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किए जाने के उपरांत लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-25 के अंतर्गत दिनांक 22 अगस्त 2022 को मतदेय स्थलों के समायोजन के संबंध में आपत्तियों एवं सुझाव हेतु 202- बिधूना, 203- दिबियापुर एवं 204- औरैया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदेय स्थल की सूची का आलेख्य प्रकाशन करा दिया गया है।आलेख्य प्रकाशित मतदेय स्थल सूची जिला निर्वाचन कार्यालय समस्त तहसीलों में तथा जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में जन सामान्य के अवलोकनार्थ नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी। उक्त के संबंध में यदि किसी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/ मंत्री एवं जन सामान्य को कोई आपत्ति/ सुझाव हो तो तत्काल लिखित रूप से संबंधित उप जिलाधिकारी कार्यालय अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करने का कष्ट करें।