यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड रोजा के कर्मचारी पांचवें दिन भी रहे अनशन पर डटे रहे

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क
फै़याज़उद्दीन साग़री
शाहजहांपुर। डीआईजीओ समूह के यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड रोजा के मुख्य गेट पर सोमवार पांचवें दिन भी पूर्व की भांति अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवं क्रमिक अनशन जारी रहा। श्रमिक संगठन संयुक्त मोर्चा के मीडिया प्रभारी अरुण कुमार दीक्षित ने बताया की कंपनी द्वारा उत्पादन ठप करने के विरुद्ध समस्त कर्मचारी एवं उनके परिजन मानसिक प्रताड़ना का शिकार हैं। शासन प्रशासन की ओर से भी कर्मचारियों की सुध नहीं ली जा रही है। कंपनी के सभी कर्मचारी तथा उनके परिजन शासन प्रशासन से अपेक्षा करते हैं कि हस्तक्षेप करके कारखाने को चलाने में सहयोग करें। जिससे संस्थान के कर्मचारियों की जीविका का संरक्षण हो सके। यदि कर्मचारियों या उनके परिजनों के साथ किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी कम्पनी की होगी। पांचवे दिन क्रमिक अनशन पर राम कुमार शुक्ला एवं गोविंद मोहन शर्मा बैठे रहे। अरुण दीक्षित ने बताया कि कारखाने में जब तक उत्पादन कार्य शुरू नहीं होगा तब तक धरना प्रदर्शन एवं क्रमिक अनशन यथावत जारी रहेगा। धरना स्थल पर श्रमिक संगठन संयुक्त मोर्चा की ओर से सुशील कुमार, चेतन कुमार, गौतम मिश्रा, शिव कुमार दीक्षित, फुरकान, गजराज, राम सुरेश एवं कर्मचारी अरविंद पाल, लकी लाल, सोहेल अहमद, नरेंद्र पाल सिंह रावत, दिनेश गोदारा, सुनील कुमार आदि समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।