उत्तर प्रदेशलखनऊ
एनओसी के निस्तारण के लिए कार्यशाला का आयोजन 11 को
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया उत्तर प्रदेश।
औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में दिनांक 11 फरवरी 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे ककोर स्थित कलेक्ट्रेट के मानस सभागार में उद्यमियों एवं व्यापारियों के एनओसी के त्वरित निस्तारण के लिए शुरू किए गये नये पोर्टल निवेश मित्र 2.0 की कार्यशाला आयोजित की जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग, उत्कर्ष चंद्र ने अवगत कराया है कि 10 से 12 फरवरी 2023 के मध्य लखनऊ “ग्लोबल इन्वेस्टर्स” के साथ-साथ जनपद में जनपद स्तरीय निवेश कुंभ का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने जनपद के उद्यमियों एवं व्यापारीयों से अपेक्षा की है कि उक्त कार्यशाला में उपस्थित होकर लंबित समस्याओं/शंकाओं का निराकरण कराएं।