प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल ने समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज नेटवर्क, प्रमुख संवाददाता नंदिनी सिंह।
दिबियापुर,औरैया। प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल दिबियापुर की नगर कार्यकारिणी ने दिबियापुर नगर के व्यापारियों से संबंधित समस्याओं को अति शीघ्र निवारण के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष दिबियापुर को ज्ञापन दिया। नगर अध्यक्ष संतोष सोनी के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में मांग की गई की व्यापारियों और नगर की जनता का आस्था का केन्द्र बाबा परमहंस महाराज की बगिया का सौन्दर्यीकरण व स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करवाने, नगर के प्रमुख डॉक्टरों, बिल्डिंग मैटेरियल से सम्बन्धित व्यवसायिक गतिविधियों का केन्द्र गुजन रोड पर नाला एवं सड़क का निर्माण अतिशीघ्र करवाने, भगवतीगंज स्टेशन रोड की बाजार की मुख्य सडक पूर्णतयाः क्षति ग्रस्त हो गयी है कृपया सीसी सड़क का निर्माण करवाया जाने,नगर में पीने के पानी की व्यवस्था के लिए वाटर कूलर अति शीघ्र संचालित करने , व्यवसायिक गतिविधियों का बढ़ावा देने के लिए विकास कुंज का विस्तारीकरण करके सड़क का निर्माण कराने,प्राचीन हनुमान मन्दिर में नगर पंचायत की जमीन पर सार्वजनिक समारोह स्थल य यात्री निवास बनवाया जाने, नगर के बच्चों व बुजुगों के लिए स्थान चिन्हित कर पार्क बनवाया जाये।नगर में स्थायी व अस्थायी सुलभ शौचालय की व्यवस्था आदि मांगे प्रमुख है। ज्ञापन देने वालो में नगर महामंत्री नवीन गणेश पोरवाल, कोषाध्यक्ष अमित पोरवाल, योगेंद्र राजपूत ,गजेंद्र सिंह पाल ,मनोज नायक, अजय पोरवाल, अरुण पाल, मनोज शर्मा, अरुण पाल, शैलेंद्र सोनी, श्याम बाबू गुप्ता, राजेश कुमार आदि पदाधिकारियों और व्यापारियों की उपस्थिति रही।