जनपद मे पहली बार भाजप ने सहकारी समितियों मे फहराया परचम -एम एल सी अविनाश सिंह चौहान
GT–7 007
News Network
Anoop gaur
Kanpur dehat
कानपुर देहात
भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात साधन सहकारी समितियों में भाजपा ने जबरदस्त कानपुर देहात में पहली बार परचम लहराया है जिले में 95 साधन सरकारी समितियां हैं जिसमें 93 साधन सहकारी समितियों का चुनाव हुआ है उसमें भाजपा ने 71 सीटों पर विजय प्राप्त की है 60 सीटों पर भाजपा के निर्विरोध जीत हासिल की है एवं 11 समितियों पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की है प्रदेश नेतृत्व ने कानपुर देहात के जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान को जिले में पहली बार भारी-भरकम जीत पर बधाई दी है अविनाश सिंह चौहान ने कहा जिला सहकारी समितियों का चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया है। इसमें भाजपा का परचम लहराया है। जनता पूरी तरह से भाजपा के साथ है।विपक्षी दल केवल 22समितियों तक सिमटकर रह गए हैं। 2 समितियों का चुनाव होल्ड है कानपुर देहात में भाजपा निश्चित ही आगे आने वाले चुनाव में भारी भरकम जीत हासिल करेगी।