गांवों के सरपंच, सेक्रेटरी काट रहे माखन-मलाई, जिम्मेदारों की कृपा दृष्टि से सफाई व्यवस्थाएं हुई पूर्ण धराशाई!

शिवराजपुर बैरी गाँव में लगा भीषण गन्दगी का अंबार, नालियां चोक, हजम हो रहीं सफाई व्यवस्थाएं!
Global times 7 News Network Ankit Rana Bilhaur, Kanpur Nagar
शिवराजपुर । ब्लॉक की ग्राम सभा बैरी गाँव फैली भीषण गंदगी दे रही बीमारियों को दावत एक तरफ जँहा सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा, इतना ही नहीं वहीं शिवराजपुर की कई ग्राम सभाओं मे फैली भीषण गंदगी ग्राम सभा सचिव आज तक गांव नहीं आये , और न ही अभी तक ग्राम सभाओं के लोगों ने सचिव के गांव में दर्शन किये है, जब जिम्मेदार ही अपनी अपनी जिम्मेदारियों से भागते नजर आ रहे हैं तो गांवों तैनात सफाई रखने वाले कर्मचारियों का तो राज बहुत ही अलबेला है , ग्रामसभा में लगे सफाई कर्मी आज तक नही आया गाँव सूत्रों की माने तो बैरी आजतक नहीं कि कभी गांव में सफाई गाँव की भीषण गन्दगी फैल सकती बीमारिया आखिर कब पड़ेगी । शिवराजपुर बैरी गांव में फैली रोड पर भीषण गंदगी रोड से निकलना गांव वासियों को दुभर हो रहा है, पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान मिली जुली सरकार के चलते ग्रामीणों के साथ हो रही निरंतर अनदेखी, लोगों का मानना है कि भीषण गंदगी के कारण बैरी गांव मे बीमारी भी अपना पैर पसार सकती है, ब्लाक व तहसील स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों को बार बार अवगत कराने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी समुचित साफ सफाई व्यवस्था! बैरी गांव की नालियों में बह रहा कीचड़ युक्त पानी, विवशता भी झेल रहे हैं गांव वासी ।


बैरी गांव में फैला गंदगी का अम्बार
अब देखना यह है कि उच्चाधिकारियों की इस ओर नजर कब होगी ऐसे लापरवाह सफाई कर्मी और सचिवों पर कब हो सकेगी कार्यवाही, क्योंकि कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराने पर भी नही हुई सफाई।