उत्तर प्रदेशलखनऊ
अधेड़ ने विषाक्त पदार्थ खाया हालत गंभीर,रेफर
ग्लोबल टाइम्स -7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। शहर के मोहल्ला निवासी एक अधेड़ ने बुधवार को अपने घर पर ही विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जानकारी होने पर परिवारी जन उसे तत्काल जिला अस्पताल ले आये, जहां पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया।
स्थानीय मोहल्ला सत्तेश्वर निवासी मनोज दिवाकर 50 वर्ष पुत्र धनीराम ने बुधवार की दोपहर डेढ़ बजे अपने घर पर ही विषाक्त पदार्थ (चूहा मार दवा) का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जानकारी होने पर परिजन उसे तुरंत निजी साधन से 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय ले आये, जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया। विषाक्त पदार्थ खाने को लेकर परिजनों ने कोई वक्तव्य नहीं दिया है।






