कानपुर रोड पर बने गोदाम में लगी आग,लाखों रुपये का नुकसान,फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 04 सितंबर 2025
औरैया 04 सितंबर,सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कानपुर रोड स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सामने विभिन्न प्रकार की एजेंसियों की गोदाम में बुधवार गुरुवार की मध्य रात्रि अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक 30 से 35 लाख  का सामान जलकर खाक हो चुका था। 
  जानकारी के मुताबिक ग्राम जनेतपुर निवासी अहिवरन सिंह राजपूत पुत्र अगनू लाल रोज की तरह अपनी दुकान बंद करके घर चले गये थे। देर रात परिचितों ने उन्हें फोन कर बताया कि उनकी दुकान पर आग लगी हुई है। जब वह मौके पर पहुंचे तब तक आग पूरी तरह फैल चुकी थी। बताया कि जैसे ही उसने गोदाम का शटर खोला तो अंदर आग का गोला बना हुआ था। इस दौरान गोदाम में रखी कोल्ड ड्रिंक, सिगरेट, पान मसाला, नमकीन समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। जय ट्रेडर्स के संचालक के पुत्र जयचंद्र ने बताया कि आग लगने से 30 से 35 लाख रुपए का नुकसान का अनुमान है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। वही मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के सीओ तेजवीर सिंह के नेतृत्व में फायर कर्मियों द्वारा करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही।
 
				 
					 
					





